१ मई मजदूर दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं. की बैठक संपन्न हुई. भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति जताई. जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने मुसाबनी, घाटशिला एवं धलभुमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष का मनोनयन किया. .
जमशेदपुर। मुसाबनी, घाटशिला एवं धालभूमगढ़ के जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं की बैठक मुसाबनी में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष गणेश नायर ने की. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ग्रामीण का विस्तार करते हुए धालभूम प्रखंड अध्यक्ष श्री सुरज साव, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष नवीन गिरी एवं घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष शुभम सोनी को मनोनीत किया गया. वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीसुभाष चंद्रपति, अजय कुमार पांडा, मन्मथ दास एवं संजीव गुप्ता को जिला कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया.
बैठक में उपस्थित जद (यू) जिला समन्वयक श्री विजय सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री संजीव सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.
बैठक में रितेश कुमार महतो, सावन महाली ,लाल बहादुर, गणेश कुमार सिंह, मन्मथ नायक, संजीत गुप्ता, मनीष नायक, डिविजन महतो, जगदीप कालिंदी, यश अग्रवाल, अरसे दस, रवि राज, कुश कुमार, रोहित नायक, अमर पातर, अनिरुद्ध भक्त, यश महतो, उत्तम प्रसाद,प्रिंस कुमार, जयप्रकाश कालिंदी एव कुणाल सरदार उपस्थित थे. मजदूर दिवस के अवसर पर मिलनी हॉल बिष्टुपुर में मजदूर सम्मान समारोह के लिए सभी कार्यकताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई. तय हुआ की ग्रामीण क्षेत्रों के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभायेंगे.