राँची। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नई-नई बातें सामने आ रही हैं।
इस बार नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीजीएल परीक्षा से जुड़े एक शख्स का एकरारनामा साझा कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि वे हठधर्मिता छोड़कर सीआईडी की बजाय सीबीआई से मामले की जांच कराएं ताकि झारखंड के बेरोजगारों के साथ इंसाफ हो सके, उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा है कि नौकरी बिकी है और बिक रही है।