बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना के मुआयना के क्रम में हो रहे कार्य को देखकर भड़के आनन्द बिहारी दुबे

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यालय

buzz4ai

बागबेड़ा ग्रामीण वृहत जलापूर्ति योजना के मुआयना के क्रम में हो रहे कार्य को देखकर भड़के आनन्द बिहारी दुबे

बागबेड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के दौरा कार्यक्रम के तहत बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना स्थल का मुआयना करने के लिए दोपहर 12 बजे जिला अध्यक्ष खरकाई नदी के तट बडौदा घाट पहुंचे। बडौदा घाट के तट पर पाइप लाइन जो नदी पार करके लाना है। इसका मुआयना किया। जिसमें जिला अध्यक्ष ने देखा कि नदी के अंदर पिलर बनाने का कार्य और बेरिंग बनाने का कार्य संपन्न हो गया है, लेकिन पाइपलाइन को अधिष्ठापित नहीं किया गया है। इस पर कार्यपालक अभियंता द्वारा नियुक्त किए गए कनिय अभियंता शिवानंद बेदिया दौरा स्थल पर मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष ने पाइपलाइन अधिष्ठापन की प्रक्रिया को पूछा जिस पर कनिय अभियंता ने जिला अध्यक्ष को पाइपलाइन अधिष्ठापन के संबंध में बताया। इस विषय पर जिला अध्यक्ष में कनिय अभियंता को कहा कि विगत दिन कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर के कार्यालय में जाकर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से मुलाकात किया था। जिसमें कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया था कि एक माह में आंशिक तथा दो माह में पूर्ण रूप से जलापूर्ति योजना के तहत पानी मिलना प्रारंभ हो जाएगा, लेकिन जिला अध्यक्ष कार्य के प्रगति से असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि कार्य बहुत ही मंथर गति से हो रहा है। ऐसी स्थिति में जनता को दो महीना के अंदर विभाग किस प्रकार से जल उपलब्ध कराएगा। यह बहुत ही सोचनीय विषय हो गया है। जिला अध्यक्ष ने दौरा के क्रम में गढ्ढा काटकर पाइपलाइन बिछाया जा रहा है। उसे देखने के लिए बागबेड़ा खड़काई नदी के किनारे कुसुम घाट पहुंचे। जहां पर पाइपलाइन को जमीन के अंदर अधिष्ठापित किया जा रहा है। उसे देखने के बाद जिला अध्यक्ष ने अपनी नाराजगी व्यक्त की और दौरा स्थल से ही मोबाइल फोन से कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से वार्ता किया। उन्होंने फोन पर बताया कि संवेदक के द्वारा वर्तमान में जो कार्य किया जा रहा है। जमीन से मात्र 500 एम. एम. नीचे मुख्य पाइपलाइन अधिष्ठापित किया जा रहा है, और पाइपलाइन के नीचे किसी भी प्रकार का सामग्री नही दी जा रही है। इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि इस कार्य को मैं अविलंब दिखवा रहा हूं और एस्टीमेट के मापदंड के अंतर्गत नहीं हो रहा होगा, तो मैं तुरंत इस पर संज्ञान लूंगा साथ ही कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पाइपलाइन के नीचे बालू का फीलिंग करना है। जिससे कि पाइपलाइन को किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रखने में सुविधा होती है और जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को यह भी कहा कि लेबलिंग मेजरमेंट करने का कोई भी उपकरण संवेदक के द्वारा कार्य स्थल पर नहीं रखा गया है। जिससे पाइपलाइन को सीधी एवं समतल स्तर पर लगाना कभी भी कतई भी संभव नहीं हो पाएगा। इस आपत्ति को जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को दर्ज कराया। जिस पर कार्यपालक अभियंता ने संवेदक द्वारा चुक को माना और कहा कि मैं तुरंत संज्ञान लेकर संवेदक को उपयुक्त उपकरण स्थल पर रखकर और मेजरमेंट और लेबलिंग देखकर ही कार्य करने के लिए कहूंगा। जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को उनके किए गए वादा को स्मरण करते हुए कहा कि कार्य अभी बहुत लंबित है। किस प्रकार से दो मां के अंदर पानी दे दिए जाएंगे। जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कार्य गति को बढ़ाया जाए, गुणवत्ता को पूर्ण रूप से देखा जाए, अन्यथा आम जनता को भविष्य में अनेको परेशानियां झेलना पड़ सकता है। 21 पंचायत क्षेत्र में घनी आबादी है, लोग पानी के बिना त्राहिमाम हो जाएंगे। इसीलिए किसी भी प्रकार से गुणवत्ता की कमी ना रहे। जिला अध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता को यह भी कहा तीन दिनों के अंदर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के माननीय मंत्री से मिलकर जमीनी हकीकत और वस्तु स्थिति से अवगत कराऊंगा साथ ही जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी हर हाल में बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना के गुणवत्ता और समय सीमा के अंदर जल आपूर्ति प्रारंभ कराने के लिए कटिबद्ध है। जरूरत पड़ने पर बड़े आंदोलन से भी जिला कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। जनता के सुख-सुविधा के लिए आंदोलन जनहित में करेगी।
दौरा एवं मुआयना कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष जमशेदपुर ग्रामीण आशीष ठाकुर, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव, टाटानगर मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, शफी अहमद खान, राजा ओझा, राजकुमार वर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, जिला सचिव सीमा मोहती, रंजीत झा, जिला प्रवक्ता कुमार गौरव, जिला सचिव सुशील घोष, मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, परसुडीह मंडल अध्यक्ष नारायण दे, घाघीडीह मण्डल उपाध्यक्ष रंजन सिंह, गदड़ा मण्डल अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुरी सहित प्रखण्ड एवं मण्डल कमिटी के पदाधिकारी शामिल हुए।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This