जेम्को महानंद बस्ती के हनुमान मंदिर निर्माण के साथ सौंदर्यकरण की मांग, विधायक पूर्णिमा साहू को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर. टेल्को क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती में श्री श्री हनुमान मंदिर निर्माण एवं सौंदर्यकरण की मांग गई है।
वहीं सोमवार को महानंद बस्ती स्थानीय निवासी मुन्ना देवी ने विधायक पूर्णिमा साहू के नाम ज्ञापन सौंपा है और उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है की हनुमान मंदिर वर्तमान मैं मंदिर जिर्ण – शिर्ण व्यवस्था में है साथ उन्होंने मंदिर में डीप बोरिंग की भी मांग की है जो पूजा पाठ एवं धार्मिक आयोजन करने में श्रद्धालुओं को मदद मिल सकेगी।
आश्वासन मिला है की जल्द से जल्द इस कार्य को करवाया जाएगा।
मौके पर करनदीप सिंह, नारायण , रीता महानंद, मुन्ना देवी, लखी सिंह उपस्थित थे