Ranchi : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए रांची जिले में 29 अप्रैल 2025 को विशेष कैंप लगाया जाएगा.

Ranchi : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए रांची जिले में 29 अप्रैल 2025 को विशेष कैंप लगाया जाएगा. शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा.

buzz4ai

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर यह कैंप पंचायतों में और शहरी क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में आयोजित होगा. जिन लाभुकों को 3 अप्रैल 2025 या उसके बाद 7,500 की एकमुश्त सम्मान राशि मिली है, उन्हें इस शिविर में जाकर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी है.

शहरी क्षेत्रों के लाभुक अपने-अपने बैंकों में जाकर आधार सीडिंग करा सकते हैं. जिन लाभुकों को 3 अप्रैल 2025 से पहले सम्मान राशि मिल चुकी है, उनका आधार पहले से लिंक है, इसलिए उन्हें कैंप में आने की जरूरत नहीं है.

जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और बैंक कर्मियों को निर्देश दिया है कि शिविर की तैयारी समय पर पूरी की जाये और लाभुकों को किसी तरह की परेशानी न हो. सरकार ने यह भी तय किया है कि अप्रैल 2025 से सम्मान राशि केवल आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ही भेजी जाएगी.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

टाउन हॉल में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, विधायक जमशेदपुर पूर्व, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष व अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, कर्मी हुए शामिल