Ranchi : झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने के लिए रांची जिले में 29 अप्रैल 2025 को विशेष कैंप लगाया जाएगा. शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा.
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर यह कैंप पंचायतों में और शहरी क्षेत्रों की बैंक शाखाओं में आयोजित होगा. जिन लाभुकों को 3 अप्रैल 2025 या उसके बाद 7,500 की एकमुश्त सम्मान राशि मिली है, उन्हें इस शिविर में जाकर अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी है.
शहरी क्षेत्रों के लाभुक अपने-अपने बैंकों में जाकर आधार सीडिंग करा सकते हैं. जिन लाभुकों को 3 अप्रैल 2025 से पहले सम्मान राशि मिल चुकी है, उनका आधार पहले से लिंक है, इसलिए उन्हें कैंप में आने की जरूरत नहीं है.
जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों और बैंक कर्मियों को निर्देश दिया है कि शिविर की तैयारी समय पर पूरी की जाये और लाभुकों को किसी तरह की परेशानी न हो. सरकार ने यह भी तय किया है कि अप्रैल 2025 से सम्मान राशि केवल आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ही भेजी जाएगी.