जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत घर में मिली एक शव पहेली बन गई।

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत घर में मिली एक शव पहेली बन गई। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय निशिकांत गुप्ता  विवाहित थे और कुम्हारपाड़ा में रहते थे। याह बंगाल के रहने वाले हैं जमशेदपुर में अपना पहचान बदल के रहे रे थे निशिकांत गुप्ता विवाहित. वह 15 साल पहले पति-पत्नी अलग हो गए करण अलग का अभी पता नहीं चला है निशिकांत गुप्ता इसकी माता और बहन एक छोटा भाई बंगाल में कोलकाता से 1 घंटे की दूरी पर रहते हैं छोटा भाई विदेश में काम करता है 15/04/2025/ आज निशिकांत गुप्ता का छोटा भाई दिल्ली एयरपोर्ट पाहुनचेंगे 

buzz4ai

कल उनकी माता हावड़ा स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे छोटे भाई दिल्ली से सीधे जमशेदपुर आएँगे निशिकांत गुप्ता मनिहारी का थोक विक्रेता काशीडीह में इनका गोदाम किराए पर है
दुकान का नाम सुनीता चूड़ी है और जीएसटी भी सुनीता के नाम से ही है सुनीत इने निशिकांत गुप्ता के साथ पिछले 7 साल से काशीडीह में रह रही थी अभी यहां मुंबई नयागांव या आम गांव में रह रही है

तीन दिनों से जब वह घर से बाहर नहीं निकले और बदबू आने लगा तो आस पड़ोस के लोग ने जानने का प्रयास किया कि आखिर बात क्या है, इसी बीच क्षेत्रवासी ने खिड़की के माध्यम से देखा कि निशिकांत योग की मुद्रा में बैठे हुए हैं लेकिन कोई हलचल नहीं है और काफी बदबू भी आ रही है।

इसके बाद स्थानीय वासियों ने सीतारामडेरा पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और साथ ही बिहार में रहने वाली उसकी मां को जानकारी दी गई। जिस मुद्रा में उनका शव बैठे हुए हालात में मिली यह स्थानीय निवासियों के साथ पुलिस के लिए भी एक पहेली बन गई है, उनकी किस कारणवश मौत हुई है और वह बैठे हुए मुद्रा में तीन दिनों तक कैसे रहे, अनुमानन किसी की मृत्यु होती है वह सीधे पड़े हुए हालात में रहता है, लेकिन यह शव बैठे हुए हालात में ही पाया गया सीतारामडेरा प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि इस तरह का शव उन्होंने कभी नहीं देखा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर यह स्थिति कैसी बनी और उनकी मौत किस हालत में हुई।

यह सारी जानकारी ईपेपर इंडिया के संस्थापक श्री विनोद गुप्ता जी के द्वारा दिया जा रहा है

 

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता