आज दिनांक 15 अप्रैल 2025 को द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के दर्शनशास्त्र विभाग में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी एवं राजनीति विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ निशा कोंगारी उपस्थित थीं । कार्यक्रम की शुरुआत डॉअंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुई । इस अवसर पर प्राचार्या महोदया ने संविधान निर्माण में अंबेडकर जी के योगदान एवं जातिगत भेदभाव के लिए उनके संघर्षों के बारे में बताया । इसके अलावा राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापिका डॉ निशा कोंगारी ने संविधान के मौलिक अधिकार एवं नीति निर्देशक तत्व में निहित विभिन्न प्रावधानों के द्वारा सामाजिक न्याय एवं समानता की ओर ध्यान आकर्षित किया । इस कार्यक्रम में मंच संचालन एवं विषय प्रवेश दर्शनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ ज्योति कुमारी के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सोनी सिन्हा के द्वारा किया गया । इस यादगार अवसर पर भौतिकशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी के साथ काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।
