कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के कुलपति, कुलसचिव तथा प्रॉक्टर से बीएड शिक्षक मिलकर अपनी समस्या रखी

कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के कुलपति, कुलसचिव तथा प्रॉक्टर से बीएड शिक्षक मिलकर अपनी समस्या रखी
आज महिला महाविद्यालय, चाईबासा के बीएड शिक्षक डॉ राजीव लोचन नमता के नेतृत्व में एक शिक्षक प्रतिनिधि कुलपति, कुलसचिव, प्रॉक्टर को स्वागत करते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया. शिक्षकों के मुख्य मांगों में वेतन वृद्धि 57,700 प्रति महीना करने, सभी शिक्षकों का नवीकरण अति शीघ्र करने और वेतन भुगतान करने पर जोर दिया . सभी पदाधिकारी ने इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया. मिलने वालों में मुख्य रूप से डॉ राजीव लोचन नमता, प्रो बबीता कुमारी, प्रो प्रीति देवगन, प्रो शीला समद, प्रो रितेश रंजन सिंह, प्रो धनंजय कुमार मुख्य थे.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता