मानगो नारायण गोस्वामी अखाड़ा के शोभायात्रा में हुआ रावणवध ।

मानगो का सबसे प्राचीन अखाड़ा है नारायण गोस्वामी अखाड़ा,- विकास सिंह।
मानगो पोस्ट ऑफिस रोड़ के मुहाने पर हीरा होटल के पास
स्थित नारायण गोस्वामी अखाड़ा के द्वारा आज धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा आरंभ होने के पूर्व अखाड़ा के लाइसेंसी अशोक गौड़ ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया । छत्तीसगढ़ के रायपुर से आए ढोल ताशा पार्टी के बजाए गए राम धुन पर सभी भक्त जमकर झूमे । मध्य प्रदेश के रीवा से आए कलाकारों ने रावण वध की जीवंत झांकी प्रस्तुत किया जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। झांकी में दर्शाया गया की सभी प्रकार की सुविधा रहने के बाद भी कैसे सत्य की जीत होती है । मौके में अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा मानगो का सबसे प्राचीन नारायण गोस्वामी अखाड़ा हैं। अखाड़ा में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अशोक गौड़, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राजा गांगुली,बापी डे, पंकज गुप्ता, आपी गोस्वामी,लक्ष्मी शर्मा, विक्की सिंह,नन्दू शर्मा, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता