रांची के खरसीदाग ओपी पुलिस ने अवैध कोयला लदा दो ट्रक किया जब्त, चालक फरार*

*रांची के खरसीदाग ओपी पुलिस ने अवैध कोयला लदा दो ट्रक किया जब्त, चालक फरार*

buzz4ai

*रांची :* नामकुम के खरसीदाग ओपी पुलिस ने जांच के दौरान अवैध रूप से कोयला लदा दो ट्रक पकड़ा है। वहीं ट्रक चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। मामले में ख़ान निरीक्षक रोशन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधिकारी को मिली सूचना के आधार पर खरसीदाग ओपी पुलिस ने जांच अभियान चलाया। इसी क्रम में तुपुदाना की ओर से आ रहे ट्रकों को रोकने का इशारा किया परंतु चालक तेज गति से भागने लगा जिसका पुलिस ने पीछा किया। पुलिस को पीछा करते देख रिंगरोड विनायका गोदाम के समीप ट्रक खड़ी कर चालक व अन्य सवार लोग जंगल की ओर भाग निकले जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने पीछा किया परंतु सफलता नहीं मिली। पुलिस ने ट्रक का जांच किया तो दोनों ट्रकों (जेएच 02टी6895 एवं जेएच 02ऐएच5787) में ओवरलोड कोयला लदा था जिन्हें पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों से बिरसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार हेतु मिली 81 लाख से अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति, विधायक पूर्णिमा साहू ने स्वास्थ्य मंत्रालय का जताया आभार, कहा- जरूरतमंद लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा