रांची रेलवे स्टेशन पर 38 बोतल शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार*

*रांची रेलवे स्टेशन पर 38 बोतल शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार*

buzz4ai

*रांची :* रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई कर रही। इस क्रम में 9 मार्च, 2025 को रांची के फ्लाइंग टीम और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर खड़ा देखा गया, जो एक लाल रंग के टॉली बैग और एक काले रंग के पिट्टू बैग के साथ था।

टीम ने शंका के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 38 बोतल शराब बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत 23,000 रुपये पाई गयी। आरोपी व्यक्ति ने अपनी पहचान रवींद्र कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता-राम बालक केवट, निवासी-निमा, थाना और पोस्ट-हलसी, जिला-लखीसराय, बिहार के रूप में बताई।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों से बिरसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार हेतु मिली 81 लाख से अधिक राशि की प्रशासनिक स्वीकृति, विधायक पूर्णिमा साहू ने स्वास्थ्य मंत्रालय का जताया आभार, कहा- जरूरतमंद लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा