*अमन साहू के ‘अंत’ के बाद झारखंड विधानसभा में इस तरह हेमंत और विधायकों ने मनाई होली*
*रांची :* झारखंड विधानसभा में होली से पहले सत्ता दल के विधायकों और विपक्ष के विधायकों ने सारे गिले शिकवे मिलाते हुए फूलों की होली खेली । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन , दीपिका पांडेय सिंह, नीरा यादव ने जमकर एक दूसरे पर गुलाल और फूलों की बारिश की । हर वर्ष होली के मौके पर झारखंड विधानसभा में इसी तरह विधायकों की होली देखने को मिलती है ।