कचड़ा से मानगो को मुक्त कराने के लिए 7 जनवरी से होगा आमरण अनशन ।
घिनौनी व्यवस्था के कारण अन्न और जल त्याग दूंगा – विकास सिंह
मानगो में विगत बीस दिनों से व्याप्त कचड़े की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है धीरे-धीरे कचड़े का जमाव अब जानलेवा बनने की और अग्रसर है । पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने समस्या का समाधान नहीं होता देख अपने आंदोलन को तेज करते हुए आमरण अनशन की घोषणा किया है विकास सिंह ने कहा की पूरा मानगो राजनीति की भेंट चढ़ गया है । जिम्मेदार जनप्रतिनिधिगण काम धरातल में नहीं केवल सुर्खियों में नाम कैसे चमके उस पर ज्यादा जोर दे रहे हैं धीरे-धीरे लोग अब मानगों से पलायन कर रहे हैं जिनके घर के सामने कचड़े का अंबार जमा हुआ है उनके घर में बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं विकास सिंह ने कहा कि दूसरे शहरों में कैसे कचड़े का निष्पादन होता है यह लोगों को सीखने की जरूरत है अपनी राजनीति रोटी सेकने के लिए एक नया मसाला लेकर जनप्रतिनिधिगण जनता के बीच आए थे लेकिन वही मसाला धीरे-धीरे अब गले की हड्डी बन गया है जिसका खामियाजा मानगो की साढे तीन लाख आबादी को भुगतना पड़ रहा है विकास सिंह ने कहा लगभग बीस दिनों से प्रतिदिन ऐसा लगता था की जनप्रतिनिधिगण जो बयान दे रहे हैं उस समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह केवल अपनी राजनीति रोटी सेकने का काम कर रहे थे धरातल में कुछ नहीं हो रहा था । कचड़े के निष्पादन करने में लगे जिम्मेदार लोग अगर गंभीरता से मामले में लगे होते तो शायद यह समस्या इतना विकराल रूप धारण नहीं कर लेता। विकास सिंह का कहना है कि उनके आमरण अनशन के घोषणा करने के बाद कुंभकरणीय निद्रा में सोए हुए सभी जनप्रतिनिधि जाग गए और आनन फानन में कोई उपायुक्त कार्यालय तो कोई नगर निगम के पास संबंधित अधिकारी से मिलते नजर आए । विकास सिंह ने कहा की मानगों के लोगों का दर्द सिर्फ और सिर्फ वही लोग जानते हैं जो मानगों में रहते हैं । जो लोग टाटा स्टील के द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधा का लाभ लेते हैं उन्हें आम जनमानस की समस्या से क्या मतलब शायद इसलिए लोगों ने बिना विचार किए और एक्सपर्ट से बात किए बिना पत्राचार कर सारे व्यवस्था को हिला कर रख दिया हैं। विकास सिंह ने कहा कि कचड़ा युक्त मानगों को कचड़ा मुक्त मानगो बनाने के लिए 7 जनवरी दिन मंगलवार को प्रातः 11:00 से वें उपायुक्त जमशेदपुर के कार्यालय के समीप अन्न और जल त्याग कर आमरण अनशन में बैठेंगे इसके लिए उन्होंने तैयारी आरंभ कर दी हैं देर शाम अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा किया ।