ट्रक चालक व खलासी पर हुए गोलीबारी कांड का खुलासा, एक नाबालिग समेत छह गिरफ्तार,खैनी नहीं देने पर मारी थी गोली
धनबाद : धनबाद जिले के केन्दूआडीह थाना क्षेत्र में बीते दिनों दिनों ट्रक ड्राइवर व खलासी पर हुए गोलीबारी कांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस कांड में संलिप्त एक नाबालिग समेत छह की गिरफ्तारी हुई है. अपराधियों के पास से एक पिस्टल और तीन गोली बरामद की गई है.सभी अपराधी केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत काली बस्ती के रहनेवाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार उर्फ़ सुकरा राम के ऊपर 11 मामले दर्ज हैं.जिसमे 8 मामले केंदुआडीह और 3 मामले धनसार थाना में दर्ज है. डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी 8 से 10 सदस्यों का ग्रुप बनाकर डीजल, केबल, लोहा चोरी कांड को अंजाम देते थे. पिछले 30 दिसंबर को अपराधियों का ग्रुप डीजल चोरी करने की मंशा से गोधर गया था जहाँ ट्रक चालक व खलासी जगा हुआ था जिनके साथ अपराधियों की बगझग हुई थी. साथ ही चालक से खैनी मांगने की भी बात प्रकाश में आयी थी. खैनी नहीं देने पर चालक व खलासी पर गोली चला दी थी.डीएसपी ने बताया कि पुटकी थाना क्षेत्र से दो अभियुक्त मोनू कुमार यादव और दीपू पांडेय को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिन्दा गोली बरामद की गई है. दोनों अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. दोनों पुटकी थाना अंतर्गत रहनेवाले हैं.