Giridih: नव वर्ष पर झारो नदी पर उमड़ी सैलानियों की भीड़

Giridih गिरिडीह : मौसम के बेरुखी के बावजूद गिरिडीह में नया साल काफी धूमधाम से मनाया गया. मंगलवार की रात 12 बजने के साथ ही लोगों ने साल 2025 का स्वागत उत्साह के साथ किया. बुधवार अहले सुबह भगवान की पूजा-अर्चना के बाद लोग गाजे-बाजे के साथ अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉर्ट के लिए रवाना हुए.

buzz4ai

गरीबों को कंबल बांटकर और भोजन खिलाकर खिलाकर मनाया नया साल पिकनिक स्पॉर्ट पर सुबह आठ बजे से ही सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग अपने-अपने ग्रुप और परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन करते नजर आये. जमुआ के झारो नदी और डोमन पहाड़ी जंगल में भी सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ी. वहीं कुछ लोग गरीबों को कंबल बांटकर तो कुछ लोग भोजन खिलाकर नववर्ष मनाये. बीडीओ अमल कुमार ने बताया कि जमुआ के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर प्रशासन की नजर थी. हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से पिकनिक संपन्न हुआ.

पिकनिक स्पॉर्ट पर की गयी थी मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति जमुआ में पिकनिक स्पॉर्ट पर भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जमुआ बीडीओ अमल कुमार और थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की थी. जनसेवक नित्यानंद चौधरी, जेई शशांक सौरव और बीसी नीरज कुमार बतौर मजिस्टेट तैनात थे. वहीं बीडीओ अमल कुमार ने खुद झारो नदी का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया.

Leave a Comment

Recent Post

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।

Live Cricket Update

You May Like This

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।