एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है। इस वार्षिक प्रशिक्षण का प्रारंभ 12 मई 2025 को हुआ तथा मंगलवार दिनांक 13 मई 2025 को कर्नल विनय आहुजा, कैम्प कमांडेंट, के द्वारा लगभग 721 एन.सी.सी. कैडेटों को ओपनिंग एड्रेस में सम्बोधित किया गया। इस दौरान कर्नल प्रेम चन्द झा, डिप्टी कैम्प कमांडेंट, ए.एन.ओ. सीटीओ, जी.सी.ए. एवं इस बटालियन के जे.सी.ओ एवं एन.सी.ओ मौजुद रहे। कैम्प कमांडेट कर्नल विनय आहुजा द्वारा एन.सी.सी. का उद्देश्य, एकता तथा अनुशासन के बारे में बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कैडेटों को एन.सी.सी. के अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। साथ हीं साथ 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी के पूरी टीम के तरफ से शिविर के सफल संचालन करने के लिए उन्होने तहे दिल से लोयला स्कूल, बिष्टुपूर के निदेशक फादर विनोद फर्नाडिस तथा स्कूल संचालन के भी स्टाफ को दिल से धन्यवाद दिया। शिविर विगत दिनांक 12 मई 2025 से प्रारम्भ होकर 21 मई 2025 तक चलने वाले इस दस दिवसीय शिविर में कुल कोल्हान प्रमंडल 39 शिक्षण संस्थानों के 721 एन सी सी कैडेट अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। Chand (प्रेम चन्द) कर्नल डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट सीएटीसी-6

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।

Live Cricket Update

You May Like This

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय राँची के अंतर्गत 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी जमशेदपुर के तत्वावधान में लोयला विद्यालय, विष्टुपूर जमशेदपुर के प्रांगण में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-6 का आयोजन किया जा रहा है।