प्रेस विज्ञप्ती
जमशेदपुर/पोटका/जादूगोड़ा/डुमरिया
आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ पोटका-जमशेदपुर की ओर से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन दाबांकी स्थित गुड़रा नदी तट पर रविवार को किया गया. इस वनभोज सह मिलन समारोह पोटका एवं जमशेदपुर प्रखंड के सैकड़ों आगनबाड़ी सेविका/सहायिका शामिल हुये. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे. इस अवसर पर सेविका/सहायिका संघ की ओर से पोटका के नवनिर्वाचित विधायक श्री सरदार का जोरदार स्वागत किया गया. यहां विधायक श्री सरदार ने अपने वक्तव्य मे कहा कि घर मे बच्चों को अपने मां के बाद सेवा करने और मजबूत करने का काम आंगनबाड़े सेविका/सहायिका करती है, जो काम बहुत ही मुश्किल और चुनौती भरा होता है. क्योंकि बच्चों के यही उम्र बढ़ने का होता है. इसलिये वह सेविका/सहायिका के काम को सलाम करते है. उनका प्रयास होगा कि सेविका/सहायिका को अपने काम के बदले अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिये वह सरकार के साथ संपर्क बनाकर रखेंगे. वर्तमान मे झारखंड सरकार मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का संचालन बाल विकास परियोजना विभाग के माध्यम से कर रही है, इसमे सभी सहयोग करें और प्रयास हो कि योजना का लाभ जरूरतमंद को मिला और अयोग्य लाभूक शामिल नहीं हो. उन्होंने कहा कि विगत चुनाव के पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र से अवैध वसुली का मुद्दा उठाकर उन्हें और सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया गया, यह एक राजनीतिक षड़यंत्र था. सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका से उनका आग्रह होगा कि अवैध वसुली का झुठा प्रचार कौन फैलाया, इसकी जानकारी दें, ताकि वह उसके विरूद्ध कार्रवाई करा सके. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका काम अच्छा से करें, वह उनके साथ है. अब आंगनबाड़ी मे एक प्रतिशत भी भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जायेगा. यदि आंगनबाड़ी से एक रुपया भी अवैध वसुली करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई कराया जायेगा. इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार की धर्मपत्नी रानीता सरदार, गीता भगत, हीरा मुर्मू, सीमा चटर्जी, बसंती मुर्मू, सुशीला सोरेन, आस्थामनी सोरेन, सरस्वती हांसदा, रेणुका महतो, दुर्गा नायक, धानी बेसरा, तुलसी मुर्मू, शांति हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.