जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने रामनवमी विसर्जन जुलूस के मद्देनजर नदी घाटों का किया निरीक्षण, प्रशासनिक इंतजामों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध
रामनवमी विसर्जन जुलूस के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी के विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पहुंच पथ मरम्मतीकरण आदि का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा नदी घाटों का निरीक्षण कर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया गया । इस दौरान उन्होने स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट, नया पुल घाट, ग्रीन पार्क घाट, विद्युत सब स्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट, बड़ौदा घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कराये जा कार्यों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, गोताखोर की तैनाती, एंबुलेस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
निरीक्षण के क्रम में विसर्जन घाट तक पहुंच पथ का मरम्मतीकरण कार्य को नगर निकाय पदाधिकारी एवं जुस्को प्रतिनिधि को आपसी समन्वय से करने का निर्देश दिया गया । विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर बैरिकेडिंग करने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, ससमय साफ-सफाई सुनिश्चित कराने तथा विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया ।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है, साथ ही विसर्जन घाट पर सभी सुरक्षा उपायों को मूर्त रूप दिया जाए । उन्होने सभी संबंधित पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण को लेकर क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, आखांड़ा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस को ससमय शुरू कराते हुए विसर्जन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया ।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी विसर्जन जुलूस के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। सभी नदी घाटों एवं प्रमुख चौक-चौराहों के अलावा जुलूस मार्ग में भी पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। उन्होने सभी अखाड़ा समिति से अपील किया कि ससमय विसर्जन जुलूस निकालें तथा सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें । जारी संयुक्त आदेश में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रह अपने दायित्वों के निर्वहन का भी निर्देश दिया गया है।
मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, उप नगर आयुक्त जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, डीटीओ श्री धनंजय, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री दीपक सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव तथा संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।