जमशेदपुर : आंध्रा समिति टेल्को की बैठक गणेश मंदिर में महासचिव राम मोहन राव के अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में आगामी 15 फरवरी 2025 को होने वाले शिर्डी साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के विषय पर विचार किया गया बैठक में महासचिव ने कहा की शिरडी साईं बाबा का प्राण प्रतिष्ठा होने वाले खर्च का जिक्र करते हुए कहा सभी कार्यकारिणी समितियां के सदस्यों से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने परिचय के लोगों से चंदा एकत्रित करना आरंभ कर दे, और जो लोग मंदिर में इटा बालू, छड़, सीमेंट, देना चाहते हैं उनसे से भी संपर्क करें, बैठक में अध्यक्ष यम राजशेखर राव, महासचिव के राममोहन राव, सी यस आर मूर्ति, डी नारायण राव, बी राजा शेखर राव,बी श्याम सुन्दर राव,के डी राव,यस प्रसाद राव,पदमा, जी संगीता, अरुणा देवी, बी सुनीता रानी आदि उपस्थित थे.