सर्वदलीय जनएकता मंच का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उपायुक्त कार्यालय, कदमा में रातों रात हो रहे अवैध निर्माण का किया विरोध, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग

सर्वदलीय जनएकता मंच का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उपायुक्त कार्यालय, कदमा में रातों रात हो रहे अवैध निर्माण का किया विरोध, उपायुक्त से कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर में एक बार फिर सर्वदलीय

जनएकता मंच के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रातों रात कदमा में हो रहे अवैध निर्माण का विरोध किया है, जहां प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है. सौंपे गये ज्ञापन में उन्होंने उपायुक्त से कदमा स्थित मेन रोड गोलचक्कर के समीप पुराना फूड प्लाजा के पास स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के घर के बगल में रातों रात शेड डालकर फ्लोर ढलाई कर दुकान, मकान और ऑफिस बनाने का काम चल रहा ह. इस अवैध निर्माण को जल्द से जल्द रोकने की मांग की है.,
संजीव आचार्य ने बताया कि यह कार्य जिला प्रशासन के नाक के नीचे से हो रहा है. इसमें ना तो टाटा स्टील प्रबंधक, लैंड डिपामेंट, अंचल पदाधिकारी, अप नगर आयुक्त, जेएनएसी को इस निर्माण की कोई सुचना है. उनका कहना कि इस निर्माण का जनमानस विरोध करती है,

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई