परसुडीह नामोटोला के लोगो का वर्षों पुरानी मांग बजरंगबली मंदिर का निर्माण हो लेकिन किसी कारण वश उस मंदिर का निर्माण नहीं हो सका था क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री मंगल कालिंदी जी के सहयोग से आज बजरंगबली का मंदिर की ढलाई कार्य झामुमो नेता मानिक मलिक जी ने नारियल फोड़ कर शुरू किया गया मानिक मलिक ने कहा इस क्षेत्र के इतनी घनी आबादी होने के बाद भी वर्षों तक हनुमान जी छत का निर्माण नहीं हो सका था क्षेत्र के सभी लोगों का इच्छा था कि बजरंगबली के ऊपर छत का निर्माण हो कई वर्षों से लगातार लोग प्रयास कर रहे थे लेकिन कहीं ना कहीं निरस्त हो रहा था हनुमान मंदिर कमेटी के तमाम सदस्य ने मानिक मलिक जी से संपर्क किया तत्पश्चात मानिक मलिक ने क्षेत्र के विधायक श्री मंगल कालिंदी को फोन के माध्यम से अवगत कराए उन्होंने उक्त स्थान पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द इस मंदिर का निर्माण कराएंगे कहीं ना कहीं लोगों का सपना साकार हुआ आज ढलाई कार्य शुरू हो गया क्षेत्रवासियों की ओर से तहे दिल से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री मंगल कालिंदी जी को आभार में धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे समीर प्रकाश झा ज्योति पिंटू, Sontu Roy Santosh Jha, Manish Thakur, Ajay Sahu, Anand Rai, Dhiraj Sharma, Bhanu Pratap Prasad, shrimati Jyoti Sharma shrimati Rekha shrimati Kumkum Singh Golu Singh Shantanu Singh Dilip Ghosh Nepal manna Anil mahto maujud the