भ्रष्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के चलते राज्यवासियों के बीच हताशा और निराशा है – सहिस
झामुमो विधायक जमीन की दलाली मे व्यस्त है और प्रखंड सह अंचल कार्यलय बिचौलिया बनी हुई है – कन्हैया सिँह
आज दिनांक 5 जून 2024 दिन धुक्रवार को आजसू पार्टी जमशेदपुर प्रखंड कार्यलय पर एकदिवसीय हल्ला बोल कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो ने किया कार्यक्रम का संचालन सुजीत सिन्हा ने क्या जबकि धन्यबाद शंभू श्रवण ने किया
हल्ला बोल कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रसमचंद्र सहिस ने कहा की भ्रस्टाचार और प्रशासनिक उदासीनता के चलते राज्य वाशियो के बिच हताशा और निराशा है क्योंकि व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा जुगसलाइ विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड में संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के माध्यम से जनता की समस्याओं के प्रति असंवेदनशील सरकार की संवेदना को जगाने का काम किया गया, सरकार यदि न जागी तो भ्रष्टाचार से परेशान जनता इसका जवाब देगा
कार्यक्रम मे बतौर अतिथि आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह ने बताया की पुरे जिले मे विधायक जमीन की दलाली करते दिखाई पड़ रहे है और उनके द्वारा की जा रही दलाली मे प्रखंड कार्यलय और अंचल कार्यालय बिचौलिए का कार्य कर रहा है लोग हर दिन जिला मुख्यालय मे शिकायत कर रहे है लेकिन सुनवाई के नाम पर शून्य है राज्य की अबुआ सरकार बबुआ सरकार हो गई है, झारखण्ड सरकार मे पहले प्रशाशनिक अधिकारियो की ट्रांसफर पोस्टिंग हो रही थी लेकिन हाल के दिनों मे मुख्यमंत्री का ट्रांसफर और पोस्टिंग होने लगा है और राज्य की जनता इसपर नजर बनाये हुई है जल्द ही इसका मकुल जबाब देगी
कार्यक्रम मे प्रमुख मांगो को लेकर एक ज्ञापन दिया गया जो इस प्रकार है
(1) जमीन संबंधी दाखिल खारीज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन किया जाए तथा पंजी-2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।
(2) वर्तमान में अबुआ आवास ग्रामसभा द्वारा दिया गया प्राइटिली लिस्ट के आधार पर किया जाए तथा जरूरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ मिले।
(3) छात्र-छात्राओं का छात्रवृति हेतु जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में शीघ्रता लाया जायें।
(4) जमशेदपुर प्रखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है, भीषण गर्मी को देखते हुए जमशेदपुर प्रखंड में 24 घंटा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए।
(5) प्रखंड अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मी को उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सूदूरबर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामवासियों का कार्य सरलता पूर्वक हो सके।
आजसू पार्टी उपरोक्त बिन्दुओं पर अविलंब क्रियांवयन एवं कार्रवाई हेतु मांग करती है। सभी समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा आजसू पार्टी जोरदार आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
आजसू हल्ला बोल कार्यक्रम में उपस्थित
मुख्य रूप सेसंजय मलाकार, संजय सिँह अप्पू तिवारी, सचिन प्रसाद, धीरज यादव, सोमू भौमिक, ललन झा, अरुप मल्लिक, हेमंत पाठक, संतोष सिँह, सुधीर सिँह, धनेश सिँह गुड्डू, तन्वीर आलम, सरफ़राज़ खांन, समीर खान, संगीता कुमारी,प्रमिला देवी, विन्दु देवी, तारा देवी, नीलू देवी, पुष्पा देवी,करण साहू, निरज सिंह ( मुखिया) , अशोक दास ,मनोज महतो ,मनोज ठाकुर, नमाई चन्द्र महतो , संजय करूंगा , शैलेश सिँह, इंद्रा सिन्हा,बबिता सिँह, सुनीता अग्रवाल, मोनी मंडल, निशु कुमारी, गायत्री कुमारी, पूजा कौर,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।