धनबाद रेलवे डिवीज़न, देश में सबसे ज़्यादा राजस्व कमाने वाला रेलवे डिवीज़न है.

धनबाद रेलवे डिवीज़न, देश में सबसे ज़्यादा राजस्व कमाने वाला रेलवे डिवीज़न है. यह रेल डिवीजन माल ढूलाई और आय के क्षेत्र में सभी डिवीजनों से अव्वल रहा है.इस 2024 – 25 वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह में धनबाद डिवीजन माल ढूलाई में बिलासपुर डिवीजन से पॉइंट जीरो टू प्रतिशत पीछे रहकर दूसरे पायदान पर आया.धनबाद डिवीजन का माल ढूलाई 16.97 एमटी रहा जबकि बिलासपुर का 16.99 एमटी रहा. धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस के माध्यम से मासिक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की.हमारी कोशिश है कि हम फिर से माल ढूलाई में 1 नंबर की जगह को बरकरार रख सकें.उन्होंने बताया कि अप्रैल से दिसंबर तक लोडिंग में धनबाद डिवीजन 142.92 एमटी जबकि बिलासपुर का 139.02 एमटी रहा. उन्होंने आगे बताया आय के क्षेत्र में धनबाद डिवीजन ने दिसंबर माह में 2324.84 करोड़ की आय की. वही बिलासपुर का 2107.22 करोड़ रहा.वही अप्रैल से दिसंबर तक का कुल आया धनबाद डिवीजन का 19957.31 करोड़ जबकि बिलासपुर का 17725.53 करोड़ रहा.

buzz4ai

डीआरएम ने यात्री सुविधाओं को लेकर धनबाद डिवीजन में हो रहे कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस समय कुम्भ मेला को लेकर पुरे धनबाद डिवीजन से कुल 12 स्पेशल ट्रेने चलाई जा रहीं हैं. वही भूली तेतुलमारी ट्रेक में ROB लगभग बनकर तैयार है और इसके विधिवत उद्घाटन के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है सम्भवतः PM इसका उद्घाटन कर सकते हैं. डीआरएम ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेक के इंपुरमेंट के लिए धनबाद रेल डिवीजन रेल मिलिंग मशीन लेकर आ रही है.यह इंडियन रेलवे में सबसे पहले धनबाद डिवीजन के पास होगा.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This