पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के सौजन्य से पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने स्थानीय मुखिया सुनील किस्कु एवं झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में रानीडीह के दर्जनो टोला में नि:शुल्क पीने का पानी वितरण करवाया गया। इस दौरान जुस्को के 12000 लीटर वाली पानी टैंकर से एवं विधायक संजीव सरदार के निजी टैंकर से पानी वितरण करवाया गया। दोनों गाड़ी से रानीडीह मेन रोड स्थित हो टोला, टिकर टोला, कोके टोला, रानीडीह मनसा चौक इत्यादि टोला में स्थानीय लोगों ने लाइन में लगकर बारी-बारी से पीने का पानी लिए।
इस दौरान स्थानीय मुखिया सुनील किस्कू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू का काफी सहयोग रहा।