एक वर्ष से अधूरे पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण नाराज आंदोलन की दी चेतावनी

चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालियाम पंचायत के धधिका गांव में पुलिया का निर्माण बीते एक वर्ष से अधूरा है. पुलिया का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में काफी कठिनाइयों का समाना करना पड़ रहा है. मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी. उक्त पुलिया का निर्माण भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की वित पोषित योजना (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) से कराया जाना है. इसके लिए योजना का बोर्ड भी कार्यस्थल पर लगाया गया है. जिसमें योजना प्रारंभ होने की तिथि 6 जून 2023 अंकित है. हालांकि योजना बोर्ड में लागत राशि का जिक्र नहीं है. जबकि निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि 5 दिसंबर 2024 अंकित है. अब तक मात्र एक पिलर बना है. तब से निर्माण कार्य बंद है. बरसात के दिनों में अगल-बगल के ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव आने जाने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक के द्वारा डायवर्सन बनया गया था, जो टूट गया है. डायवर्सन टूटने के बाद लकड़ी का चचरा पुल बनाया था. लेकिन वह भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका. जिसके कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई. ग्रामीणों का कहना है कि झारखंड में मानसून आ गया है. ग्रामीणों को पुनः समस्या होने वाली है. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने एक बैठक कर इसका विरोध करने का निर्णय लिया. स्थानीय पंचायत के मुखिया ने बताया कि इस मामले से स्थानीय विधायक एवं सांसद को भी अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई. जल्द ही ग्रामीण उप विकास आय़ुक्त से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे.

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।

Live Cricket Update

You May Like This

जमशेदपुर। लोक आस्था और सू्र्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। संध्याकाल के समय हजारों छठव्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।