जमशेदपुर, 10 मई 2024: बंगाल के अभिनांसु बोरठाकुर ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सिंथेटिक कोर्ट में आयोजित

जमशेदपुर, 10 मई 2024: बंगाल के अभिनांसु बोरठाकुर ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के सिंथेटिक कोर्ट में आयोजित टाटा स्टील एआईटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2024 में मेंस सिंगल का खिताब जीता।

buzz4ai

दोनों फाइनलिस्ट, तीसरे वरीय खिलाड़ी बोरठाकुर और रीताब्रत सरकार, ड्रॉ में दूसरे वरीय, ने 6-6 तक अपनी सर्विस बनाए रखी और सेट को टाईब्रेकर तक ले गए। यहां युवा खिलाड़ी सरकार 3-6 से पीछे चल रहे थे, सेट हारने से एक अंक दूर, जहां उन्होंने अचानक पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ का हवाला देते हुए मैच छोड़ दिया। आखिरकार बोरठाकुर ने खिताब और 20 बहुमूल्य नेशनल रैंकिंग अंक हासिल किए।

मेंस डबल्स का खिताब इससे पहले सार्थक सुदेन (डीएल) और रीताब्रता सरकार की जोड़ी ने जीता था, जब उन्होंने फाइनल में अभिनांसु बोरठाकुर और विलासियर खाटे (एनएल) को सीधे 7-5, 7-6 (4) से हराया था।
जमशेदपुर के जुगसलार्ड स्थित महतो
पारा रोड के बैंक ऑफ इंडिया के समीप नया सविस सेंटर यानी स्मार्ट गैरेज का शुक्रवार को उदघाटन किया गया है. उदघाटन इशान गुप्ता, दक्ष गुप्ता और मनमोहन गुप्ता ने किया है. इसे लेकर बिहार झारखंड सर्विस देखने वाले रमन झा ने बताया कि सर्विस सेंटर पूरी तरह स्मार्ट है. यहां सर्विस केवल 99 रुपये में दी जायेगी. स्मार्ट गैरेज दोपहिये वाहनों की इलेट्रीक इंजन से लेकर आइसी इंजन को रिपेयर करना या अन्य किसी दोपहिये वाहनों के पार्ट्स को ठीक करने का काम करेगा. शुभारंभ यानी की शुक्रवार को जो भी ग्राहक आयेंगे उन्हें मुफ्त में सर्विस दी जायेगी.वहीं अगर स्पेयर पार्ट्स में कोई परेशानी हुई तो उसे बदला जायेगी, जिसपर ग्राहकों को 10 फीसदी छूट दी जायेगी. वहीं एएमसी कार्ड होल्डर लेने वाले ग्राहकों को अगले पांच दिन तक 30 फीसदी छूट के साथ दोपहिया वाहन रिपेयर कर दी जायेगी. इसके साथ ही जिन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया है उन्हें 90 दिन तक की छूट दी गयी है. गौरतलब है कि यह स्मार्ट सर्विस केवल भारत में ही नहीं बल्कि इसकी फ्रेंचाइजी नेपाल में भी है. भारत में अब तक 22 राज्यों में इसे खोला गया है. यह झारखंड का छठा और जमशेदपुर का पहला बैंड है.।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।