रांची : छात्र के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़, परीक्षा दे रहे छात्र से बेवजह कॉपी छीन लेने और दुर्व्यवहार की शिकायत

रांची : छात्र के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़, परीक्षा दे रहे छात्र से बेवजह कॉपी छीन लेने और दुर्व्यवहार की शिकायत

buzz4ai

रांची : रांची में एक कॉलेज स्टूडेंट की भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ का आरोप लगा है। आरोप परीक्षा केंद्र में परीक्षा ले रहे एक परीक्षक पर लगा है। इसे लेकर सदर थाना प्रभारी, रांची के उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कुलपति रांची के पास पीड़ित छात्र रजी अहमद द्वारा लिखित शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि वह राम टहल चौधरी कॉलेज का छात्र है। उसकी बीए सेमेस्टर 1 की परीक्षा चल रही है। जिसका परीक्षा केंद्र राम लखन सिंह यादव कॉलेज कोकर में दिया गया है। शुक्रवार को वह लैंगिक समानता विषय की परीक्षा दे रहा था। तभी परीक्षक राजकुमार पनिगिरी जो राम लखन सिंह यादव कॉलेज के ही हैं। वह परीक्षा देने के दौरान छात्र के पास आए और कॉपी छीन ली। इसके बाद जबरन उसे एग्जामिनेशन हॉल से बाहर निकाल दिया। छात्र पूछता रहा कि ऐसा उसके साथ क्यों हो रहा है, लेकिन कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जब परीक्षा समाप्त हो गई तब उसे बुलाकर रोल नंबर पूछा गया और कॉफी पर लाल कलम चला दिया गया।

भटकता रहा छात्र, नहीं की किसी ने मदद :
पीड़ित छात्र का कहना है कि उसकी कॉपी जब छीनी गई तो वह लगातार परीक्षा केंद्र कंट्रोलर सहित अन्य वारिय अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाता रहा। लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी यहां तक की छात्र बार-बार बोलता रहा कि उसकी कोई गलती नहीं है उसे परीक्षा देने दिया जाए। लेकिन उसे उल्टे गाली गलौज देकर परीक्षा केंद्र से बाहर निकाल दिया गया।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।