AJSU के संस्थापक सदस्य कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत JMM में हुई शामिल, लोहरदगा से लड़ा था विधानसभा का चुनाव

AJSU के संस्थापक सदस्य कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत JMM में हुई शामिल, लोहरदगा से लड़ा था विधानसभा का चुनाव

buzz4ai

रांची : आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य और लोहरदगा से विधायक रहे दिवंगत झारखंड आंदोलनकारी कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गई। जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई।नीरू शांति भगत के साथ उनके कई समर्थकों ने आजसू पार्टी छोड़कर जेएमएम की सदस्यता ली।

नीरू शांति भगत 2019 और 2024 में लोहरदगा विधाानसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है और दोनों ही चुनाव में उन्हे कांग्रेस के रामेश्वर उरांव के हाथों हार का सामना करना पड़ा। नीरू शांति भगत ने विधानसभा चुनाव के ठीक बाद आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो को चिट्ठी लिखकर उन्होने आजसू के अंदर चल रहे गतिविधियों को लेकर सचेत किया था और बताया था कि कैसे पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। आजसू से इस्तीफा देने के बाद उन्होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि वो जेएमएम की सदस्यता ले सकती है।

शनिवार को नीरू शांति भगत ने जेएमएम ज्वाइन किया। इससे एक दिन पहले बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी ने साहिबगंज के भोगनाडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा था। ताला मरांडी बोरिया विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके है। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हे बीजेपी ने राजमहल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन जेएमएम के विजय कुमार हांसदा ने उन्हे चुनाव में शिकस्त दे दी। 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान लोबिन हेम्ब्रम के जेएमएम ज्वाइन करने से ताला मरांडी नाराज बताये जा रहे थे, उन्होने लोबिन के बीजेपी ज्वाइन करने से पहले इसका खुलकर विरोध भी किया था लेकिन इसके बावजूद लोबिन ने बीजेपी की सदस्यता भी ली और पार्टी ने उन्हे बोरियो सीट से उम्मीदवार भी बनाया मगर उन्हे चुनाव में जीत नहीं मिल सकी।

Leave a Comment

Recent Post

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।

Live Cricket Update

You May Like This

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम एवं घाटशिला व अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी हुए शामिल

बिरसानागर क्षेत्र में ₹34 लाख से अधिक की छह विकास योजनाओं का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया शिलान्यास, विकास कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा- मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता।