आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल कदमा के बिश्वास कुमार सिंह ने 96 % लाकर स्कूल टॉपर बना

जमशेदपुर :- बिश्वास कुमार सिंह शास्त्री नगर (कदमा ) निवासी को आंध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल के आई.सी.एस.ई साइंस में 96% प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनकर जमशेदपुर का नाम रोशन किया। माता पिता एवम समस्त परिवार गौरवान्वित है । इस मौके पर प्राचार्य उमाशंकर राव ने बिश्वास कुमार सिंह को स्कूल टॉपर बनने पर और दूसरा स्थान उत्कर्ण कुमार तीसरा स्थान दनिया खान उनके साथ कॉमर्स में पहला स्थान मोहम्मद रेहान , दूसरा स्थान यश सुप्रिया राव ,तीसरा स्थान सीमा बनर्जी को बधाई दी और सभी को आगे भविष्य में इससे भी अच्छा रिजल्ट करने की शुभकामनाएं दी .और उन्होने सभी शिक्षक और शिक्षकाये को स्कूल को अच्छा रिजल्ट दिलाने के लिए बधाई दी इस मौके पर प्राचार्य उमाशंकर राव ने कहा हर साल की तरह हमारे स्कूल के छात्रों ने दिया है आईएससी/आईसीएसई-2024 बोर्ड में अच्छा परिणाम इंतिहान। इसका श्रेय विद्यार्थियों को जाता है उनकी कड़ी मेहनत, और माता-पिता और शिक्षकों को जिन्होंने उन्हें सफल होने के लिए लगातार मार्गदर्शन किया है और अच्छे अंक से सम्मानित किया जाए। स्कूल की ओर से हम मैनेजिंग को धन्यवाद देते हैं,उनके लिए आंध्र एसोसिएशन की समिति 100% परिणाम प्राप्त करने में समर्थन और सहयोग हमारे स्कूल के लिए.हम आईएससीई बोर्ड, नई दिल्ली को भी धन्यवाद देते हैं

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This