जमशेदपुर : तेलुगु कापू समाज के बी जगन्नाथ राव की बेटी बी. लिनिशा जो कदमा निवासी हैं और कार्मेल स्कूल मे पड़ती है, इनको 10th आईएससीई में 98.6% लाकर तेलुगु समाज का नाम रोशन किया, इस उपलक्ष पर कापु समाज के महासचिव जगदीश राव और समाज के सभी सस्दयो ने बधाई दी है और आगे भविष्य में इससे भी अच्छा रिजल्ट करने की शुभकामनाएं दी .