select language:

लोहरा जंगल से बड़ी मात्रा में आईईडी बम बरामद

लातेहार : लातेहार सीआरपीएफ को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ ने आज लोहरा जंगल से बड़ी मात्रा में आईईडी (IED) बम बरामद किया है। हालांकि टीम ने सभी आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के 11वीं बटालिएन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी को मिली गुप्त सूचना और लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजन के पुष्टि के बाद जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अन्तर्गत मोरवई के नजदीक लोहरा जंगल में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से सीरीज में लगाए आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।

buzz4ai

संदिग्ध सामान की मिली थी गुप्त सूचना IED जानकारी के अनुसार कल सीआरपीएफ के कमांडेंट को सूचना मिली थी कि लोहरा के जंगल में कुछ संदिग्ध सामान है। जिसके बाद आज कमांडेंट के निर्देश पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी विनोद कुमार कनौजिया के नेतृत्व में एक विशेष अभियान बरवाडीह पुलिस के साथ मिलकर चलाया गया गया। विशेष अभियान के दौरान क्षेत्र की सघन तलाशी में सीआरपीएफ को एक पहाड़ी के नीचे 8 अलग-अलग कंटेनर में रखे हुए कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दिया। जिनको डॉग स्क्वॉड के माध्यम से जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध वस्तु एक आईईडी है जो एक सीरीज में तारों को जोड़कर रखा गया था। प्रत्येक कंटेनर करीब 1.5 किलोग्राम के थे जिसके बाद तुरंत ही जवानों ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी और बटालियन की बम निरोधक दस्ते बीडीडी टीम ने मौके पर ही बरामद आईडी को निष्क्रिय कर दिया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

दिनांक 09/04/2025, बुधवार को दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फर विमेन, जमशेदपुर के एलुमनी एसोसिएशन “अस्मिता ” के सदस्यों द्वारा बाराद्वारी स्थित वृद्धाश्रम एवं अनाथालय ( निर्मल हृदय ) में राशन एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान किया गया ।