श्री श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति टेल्को, खरंगाझार के द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर आज दिनांक -15/04/2024 सप्तमी को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकला गया l
यात्रा टेल्को राम मंदिर से खरंगाझार हनुमान मंदिर तक लाया गया l
इस यात्रा में 500 श्रद्धांलुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l यात्रा में अखाड़ा समिति के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिंह जी के साथ मुख्य रूप से
समाजसेवी पप्पू सिंह, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, जमशेदपुर केंद्रीय अखाड़ा समिति के संरक्षक प्रमोद तिवारी एवं अखाड़ा के चेयरमैन श्री संजय मणि त्रिपाठी एवं अखाड़ा के सम्मानित सदस्य में श्री जय नारायण सिंह श्री ऋतुराज श्री गुड्डू उपाध्याय श्री अभिनव सिंह श्री भोला सोनी श्री रविंद्र सिंह अमित सिंह उपस्थित थे l
आगामी कार्यक्रम
आज शाम में खरंगाझार चौक में सुन्दरकाण्ड, पूजा एवं महाआरती के तत्पश्चात महाभोग आरम्भ का आयोजन किया जाएगा l
कल दिनांक 16/04/2024 महाष्टमी महाआरती संध्या 7 बजे से जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का सम्मान समारोह, संध्या 7:30 बजे से खड़ंगा झाड़ चौक पर किया जाएगा l
विशेष आकर्षण
नृत्य एवं प्रतिभा का प्रदर्शन प्रतियोगिता.
नृत्य चित्रांकन तथा सभी प्रकार की कलाकारी l
प्रायोजक कल्पना डांस एकेडमी के द्वारा
महा भोग आरंभ
रात्रि 8:00 से रात्रि 10:00 तक श्री श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में.
दिनांक 17/04/2024
महानवमी महाआरती
संध्या 6:00 से जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का सम्मान समारोह.
दिल्ली एवं हरियाणा से विशेष झांकी में 15 फीट बाहुबली हनुमान जी एवं 15 फीट बाहुबली महाकाल जी के द्वारा प्रदर्शन साथ में तलवारबाजियों की प्रस्तुति के साथ शोभायात्रा l
दिनांक 18/04/24
महा जुलूस एवं महाप्रसाद का आयोजन दोपहर 12:00 से जुलूस तक l
महा जुलूस में दिल्ली एवं हरियाणा के विशेष जन के जिसमें 15 फीट बाहुबली हनुमान जी एवं 15 फीट बाहुबली महाकाल जी का प्रदर्शन 6 नृत्य रामगढ़ डंका पार्टी तलवारबाजी की प्रस्तुति नीलकंठ मोदी के टीम द्वारा लाइव भजन प्रस्तुति एवं डीजे के साथ हनुमान मंदिर प्रांगण खड़ंगा जहर चौक, ट्रक पार्क, लेबर बेरो,आजाद मार्केट, 1 नंबर गेट एवं गोलमुरी साकची होते हुए स्वर्ण रेखा नदी घाट में विसर्जन होगा
झंडा विसर्जन के पश्चात खड़ंगा जहर चौक में अखाड़ा के सदस्य एवं जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था l