जमशेदपुरः एमजीएम ब्लड बैंक सम्मान समारोह में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल को एम जी एम सरकारी अस्पताल के पदाधिकारी ने आनंद मार्ग को रक्तदान के लिए मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से प्रत्येक महीने जमशेदपुर एमजीएम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले काफी सालों से होते आ रहा है। एमजीएम ब्लड बैंक में भी प्रत्येक महीने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता हैं एवं रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देखकर सम्मानित भी किया जाता है। एमजीएम ब्लड बैंक से आश्वासन मिला है कि चारों तरह के रक्त के प्रोसेसिंग की सुविधा यहां उपलब्ध है। ऐसे में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने प्रत्येक महीने जमशेदपुर ब्लड बैंक की तरह एमजीएम ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर का आयोजन करती हैं । मौके परआनंद मार्ग के राकेश कुमार, समीर सरकार एवं सुनील आनंद को सम्मानित किया गया।