जमशेदपुर
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबिली पार्क में मनचलों ने प्रेमी युगलों की पिटाई कर डाली. मनचलों का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि उन्हें पुलिस का भी भय नहीं रहा. उनसे बचने के लिए प्रेमी युगल बगल में ही स्थित पुलिस मुख्याल पहुंचे मगर मनचलों ने वहां भी उनके साथ बदसलूकी की. किसी तरह पुलिस मुख्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मनचलों को काबू में किया. दरअसल मनचले प्रेमी युगल को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठने की जुगत में थे, मगर प्रेमी युगल अड़ गए और पैसे ना देने की बात कहते हुए उनसे उलझ पड़े. मगर मनचले तो मनचले थे. उन्होंने भी प्रेमी युगल की पिटाई शुरू कर दी. बताया जाता है कि मनचले नशेड़ी है और आए दिन जुबली पार्क पहुंचने वाले प्रेमी युगलों के साथ मारपीट कर उनसे पैसे ऐंठने का काम करते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.