Ranchi रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कन्या पाठशाला की छात्राओं से छेड़खानी करने के आरोपी फिरोज अली को सोमवार को जेल भेजा गया. इससे पहले रविवार की देर शाम एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए फिरोज अली को लोअर बाजार इलाके से गिरफ्तार किया था. फिरोज अली हिंदपीढ़ी के नाला रोड के गली नंबर आठ का रहने वाला है. फिरोज अली के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की थी. लेकिन फिरोज से खुद ही सरेंडर कर दिया था. इस छेड़खानी मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया था. सीएम ने रांची पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सूचित करने का आदेश दिया था. सोमवार को सिटी एसपी कुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.