रांची। रांची में बिजली के करंट के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना राजधानी रांची के इटकी प्रखंड के सौका गांव की बताई जा रही है जहां बिजली के तार के चपेट में आने से एक पिता और बेटी का मौत हो गई। मृतको की पहचान संजय उरांव और उसकी 5 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी के रुप में की गई है। जानकारी के मुताबिक संजय उरांव अपनी बेटी के साथ खेत में लगे गेहूं देखने गया हुआ था। वे जैसे ही खेत में घुसे दोनों अचानक बिजली के तार के चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।जिंदा होने की आस में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। बाप-बेटी की मौत के बाद परिजनों का राे-रोकर बुरा हाल है।