जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

buzz4ai

कार्यालय परिसर में साफ- सफाई, ससमय उपस्थिति, अनिवार्य रूप से बायोमीट्रिक अटेंडेंस बनाने के दिये निर्देश

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने समाहरणालय परिसर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य के बारे में जानकारी ली। साथ ही स्वीकृत पद के तुलना में कर्मचारियों की उपलब्धता, कार्य का बंटवारा और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या आदि के बारे में भी जाना। उन्होंने कहा कि तय समय के अनुसार ही सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय में प्रवेश करें और बायोमिट्रिक अटेंडेंस बनाएं। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवस्था, सामान्य शाखा, नजारत शाखा व अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर बल देते हुए कहा कि जिस कार्यालय में हम कार्य करते हैं, उसकी साफ-सफाई सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कर्मियों को न सिर्फ अपने कार्यस्थल को साफ-स्वच्छ रखने, बल्कि अन्य लोगों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। कार्यालयों की समुचित साफ-सफाई के अलावा फाइलों को विधिवत संधारण के साथ-साथ उसको नियत स्थान पर रखने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, अपर उपायुक्त श्री रोहित सिन्हा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This