आनंद मार्ग के प्रयास से 5मोतियाबिंद रोगियो का 15 दिन के अंतराल में दोनों आंखों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया

आनंद मार्ग के प्रयास से 5मोतियाबिंद रोगियो का 15 दिन के अंतराल में दोनों आंखों का ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया

buzz4ai

7 मार्च बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है

जमशेदपुर: 29 फरवरी 2024

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से आनंद मार्ग ने आयुष्मान एवं(डी.बी.सी.एस )राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम से 6 मोतियाबिंद रोगियो का पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। रोगियों को दवा एवं चश्मा देकर घर पहुंचा दिया गया । आज आनंद मार्ग गदरा विजन सेंटर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 30 लोगों के आंखों का जांच हुआ 8 मोतियाबिंद के रोगी चिंतित हुए जिनका आज पूर्णिमा नेत्रालय के वाहन से तमोलिया पूर्णिमा नेत्रालय निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेज दिया गया । कल 1 मार्च को इनका निशुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।
उपस्थित सभी लोगों के बीच 50 फलदार पौधों का वितरण किया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा , चाकुलिया, घाटशिला , पोटका , पटमदा एवं जमशेदपुर के गदरा आनंद मार्ग जागृति में प्रत्येक बृहस्पतिवार को विजन सेंटर का संचालन आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले काफी दिनों से चलाया जा रहा है गदरा एवं आसपास के देहात क्षेत्र के लोग इस विजन सेंटर से काफी लाभ ले रहे हैं।

7 मार्च बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति शिव मंदिर के पास निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर आयोजन किया गया है

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This