नई दिल्ली। झारखंड के जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गहरा दुख जताया है. धनखड़ ने बुधवार शाम यहां जारी एक संदेश में कहा कि वह जामताड़ा में रेल दुर्घटना में लोगों की मौत से स्तब्ध हैं।
उन्होंने कहा, “झारखंड के जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे में लोगों की मौत से मैं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।