ची : मंगलवार (27 फरवरी) को वित्त मंत्री रामेश्वर ओरांव ने बजट भाषण में घोषणा की है कि राजधानी रांची में अब कुल 6 नए फ्लाईओवर (Flyover) बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. लेकिन, अभी फिलहाल 2 की घोषणा की गई है. बता दें, फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है. वहीं, एक फ्लाईओवर करमटोली से लेकर बोड़ेया बनाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर दूसरा फ्लाईओव सहजानंद चौक से लेकर जज कॉलोनी तक बनेगा.
विभाग ने अरगोड़ा चौक से सहजानंद चौक, करमटोली चौक से रिम्स, डीपीएस से बिरसा चौक-हिनू चौक, कांटाटोली से बूटी मोड़ और एलपीएन शाहदेव चौक से कांके रिंग रोड तक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भी तैयार किया है. लेकिन, इस बार के बजट में सिर्फ दो फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की गई है.