आज झारखंड के बजट सत्र का पांचवा दिन, सदन में कई मुद्दों को लेकर हंगामे के आसार

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज विधानसभा का बजट सत्र का पांचवां दिन है. इस सत्र में आज भी सदन में कई मुद्दों को लेकर शोर के आसार हैं. विपक्ष के विधायक सदन शुरू होने से पहले कई मामलों को लेकर प्रर्दशन करेंगे. इससे पहले चौथे दिन बीजेपी विधायक जेएसएसपी पेपर लीक मामले की सीबीई जांच कराने की मांग पर भी अड़े रहे. इनकी मांग अबुआ आवास के नाम पर भ्रष्टाचार की जांच कराने की भी रही.

buzz4ai

आज, 29 फरवरी को प्रश्नकाल, वाद-विवाद और इस पर सरकार का उत्तर आने के अलावा मतदान होगा. एक मार्च को प्रश्नकाल, अनुदान मांगों पर वाद-विवाद, सरकार का उत्तर और मतदान के अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय- व्यय के विनियोग विधेयक का उपस्थापन होगा. दो मार्च को प्रश्नकाल भी होगा. राजकीय विधेयक भी लाये जा सकते हैं. गैर सरकारी संकल्प भी लाया जा सकता है. बता दें कि बजट सत्र 2 मार्च तक चलेगा. इस छोटे सत्र को लेकर विपक्ष लगातार आवाज उठाते रहा है.

बता दें, झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही के शुरू होने के पहले बीजेपी विधायकों ने सदन परिसर में कई मुद्दों पर जमकर प्रदर्शन और हंगामा किया. सदन के अंदर भी विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा किया गया. वहीं, सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के लिए 2 बजे तक स्थगित कर दी गई थी.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This