उन्होंने निर्देश दिया कि घायलों की बेहतर इलाज की व्यवस्था हो, इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए!
जमशेदपुर जीएसटी इंटेलिजेंस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने करोड़ों के जीएसटी घोटाले में कोलकाता में छापेमारी कर शिव कुमार देवड़ा को गिरफ्तार किया है. जीएसटी इंटेलिजेंस को कई महीनों से शिव कुमार की तलाश थी. शिव की गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर जीएसटी इंटेलिजेंस को टीम बीते तीन दिनों से कोलकाता में डेरा डाले हुई थी. कोलकाता के जिस फ्लैट से उसकी गिरफ्तारी हुई उसकी कीमत चार करोड़ रुपए आंकी गई है, टीम शिव को लेकर जमशेदपुर पहुंची जहां बुधवार को उसे एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया.जमशेदपुर में 130 करोड़ का जीएसटी घोटाला
जानकारी के अनुसार बीते दिनों पुलिस ने जीएसटी घोटाले में ही जुगसलाई निवासी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में शिव कुमार का नाम सामने आया था. सिर्फ जमशेदपुर में ही शिव ने 130 करोड़ का जीएसटी घोटाला किया है. इसके अलावा जांच में यह आंकड़ा 500 करोड़ के पार जा सकता है. शिव कुमार 20 से ज्यादा फर्जी कंपनी बनाकर फर्जी तरीके से ट्रांजेक्शन करता था. जांच में 780 करोड़ का बोगस ट्रांजेक्शन सामने आया है जो 2000 करोड़ तक जा सकता है. शिव कुमार ने जमशेदपुर के अलावा हैदराबाद, चेन्नई, विजयवाड़ा, दिल्ली और मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में भी फर्जी कंपनियां खोल रखी हैं,महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर रख लेता था डॉक्यूमेंट
जांच में यह बात सामने आई कि शिव कुमार महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर उनका दस्तावेज रख लेता था और उसका इस्तेमाल कर एक फर्जी कंपनी खोल लेता था. जानकारी मिलने पर जीएसटी इंटेलिजेंस के डीजी राजीव रंजन ने एक टीम का गठन किया और फिर लगातार छापेमारी की. तीन दिनों तक रेकी करने के बाद आखिरकार उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया.।।