इलाज के दौरान सीसीएल कर्मी की मौत, आश्रित को आश्वासन मिला

बेरमो : सीसीएन ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) परियोजना के ईएंडएम विभाग में कार्यरत नावाडीह प्रखंड के भलमारा कोदवाडीह निवासी सीसीएल कर्मी गांधी महतो 56 वर्ष की मौत इलाज के दौरान बीचीएच बोकारो में हो गई . घटना के बाद मृतक के परिजनों सहित सह कर्मियों व श्रमिक प्रतिनिधियों द्वारा उनका शव कल्याणी पीओ कार्यालय के समक्ष रखकर उनके आश्रित को नियोजन देने की मांग की गई. इसकी सूचना मिलते ही कल्याणी पीओ शैलेश प्रसाद पहुंचे और परिजनों को ढ़ांढस बधाया. साथ ही नियोजन को लेकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही कागजी प्रक्रिया के बाद नियोजन देने का आश्वासन दिया. समाचर लिखे जाने तक मृतक के आश्रित को नियोजना देने की प्रकिया की जा रही थी.

buzz4ai

इलाज के दौरान मौत

ज्ञात हो कि सोमवार को कार्य के दौरान सीसीएल कर्मी का अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें सहकर्मियों द्वारा इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया था. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़का और चार लड़की छोड़ गए. मौके पर श्रतिक नेता जितेंद्र दुबे, जवाहर लाल यादव,भीम महतो, रामनारायण, महतो, कार्तिक मुंडा, बनेश्वर महतो, गणेश महतो, तरुण महतो, मनोज कुमार, संतोष कुमार महतो, जिप सदस्य अजय महतो, नकुल महतो, सहित सीसीएल अधिकारियों में कार्मिक प्रबंधक तौकीर आलम आदि लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This