घने कोहरे के चलते रेलवे की 24 ट्रेनें 45 मिनट से लेकर 7 घंटे तक लेट, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है। नॉर्दर्न रेलवे की करीब 24 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

buzz4ai

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कई ट्रेनें 45 मिनट से लेकर करीब 7 घंटे तक की देरी से यह ट्रेन है चल रही हैं। दिल्ली क्षेत्र में 24 ट्रेनें देरी से आ रही हैं। 20501 अगरतला-आनंदविहार राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट, 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस – एक घंटे चालीस मिनट, 12309 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक घंटा, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट, 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा, 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस साढ़े 6 गंटे, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं।

इसी तरह 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे, 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस – 2 घंटे 5 मिनट, 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट, 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, 12225 आज़मगढ़- दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटे 45 मिनट, 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट की देरी से चल रही हैं।

कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे, लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This