झारखण्ड प्रदेश शिवसेना एकनाथ शिंदे के प्रदेश संयोजक श्री संतोष तिवारी गुरूजी ने कोल्हान परमंडल के तीनो जिले के प्रमुख श्री अनिल सोनी जी जिला सराईकेला खरसावां श्री संजय कुमार सिंह पूर्वी सिंहभूम जिला श्री नरेन् मुखर्जी जी पच्छिम सिंहभूम जिला के जिला प्रमुखो का धन्यवाद ज्ञापन किये हैँ
साथ साथ कोल्हान प्रमख श्री बलराम कुमार जी एवं कोल्हान उप प्रमुख श्री दीपक सिन्हा जी का भी धन्यवाद ज्ञापन किये हैँ
इसके अलावा श्री शम्भू नाथ महतो जी हिन्द किसान कामगार सेना के प्रदेश महासचिव तथा भवानी सेना की जिला प्रमुख श्रीमती बिन्नी बिंदरी जी का भी धन्यवाद ज्ञापन किये हैँ
जमशेदपुर महानगर के प्रमुख श्री रंजीत ठाकुर जी का भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया
इसके साथ श्री सुमंत श्रीवातवा वारिठ नेता श्री रमेश प्रसाद सिन्हा कोल्हान कार्यकारिणी के नेता का भी धन्यवाद ज्ञापन किया गया
कल शिवसेना एकनाथ शिंदे का जमशेदपुर मे मोदी पार्क मे श्री राम लाला की पूजा अर्चना पूररे विधि विधान से की गयी एवं संध्या आरती एवं स्तुति की गयी
इसमें पूजा पंडित कृष्ण मुरारी मिश्रा जी द्वारा सम्पन्न कराया गया
आप का अपना
संतोष तिवारी गुरूजी ????