डीपफेक वीडियो के शिकार हुए इस एक्टर ने फैंस से की अपील

मुंबई :  पिछले साल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सहित कई फिल्म स्टार डीप फेक वीडियो का शिकार हुए। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा और सरकार भी सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। हालांकि अभी ऐसी घटनाएं नहीं रुकी हैं। हाल ही एक वीडियो से छेड़छाड़ कर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की छवि का दुरुपयोग किया गया था। अब एक और हस्ती सोनू सूद का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है।

buzz4ai

उनके डीप फेक वीडियो के माध्यम से एक परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश हुई है। सोनू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर वीडियो शेयर किया है। इसमें वीडियो कॉल पर बात करते हुए एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है। सोनू ने कैप्शन में लिखा, “मेरी फिल्म ‘फतेह’ डीप फेक और फर्जी लोन ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की।

कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको ऐसे फोन कॉल आए तो सावधान हो जाएं। वीडियो में सोनू जैसा जो शख्स दिख रहा है वो एक परिवार से वीडियो कॉल से बात करते हुए कह रहा है कि बिजी होने के कारण वो उनकी मदद नहीं कर पाया। उस परिवार ने कर्ज लेकर जो अपना इलाज करवाया वो उस कर्ज को उतारना चाहता है और मदद करना चाहता है। सोनू ने अपील की कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहें। उल्लेखनीय है कि सोनू कोरोनाकाल में गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे थे। उन्होंने बहुत से लोगों की अलग-अलग तरह से मदद की थी। सोनू अब तक कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता

Live Cricket Update

You May Like This

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ठेका कर्मी की मौत पर परिजनों को मिला ₹5 लाख का तत्काल मुआवजा, 60 वर्षों तक ₹50 हजार प्रतिमाह भुगतान पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, ठेका कंपनी एवं पीड़ित परिजनों के मौजूदगी में हुआ लिखित समझौता