पिता के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, जानें पूरा मामला

पलामू : झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने तांडव मचाया है। जिले के छतरपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां चीनी कारोबारी शुभम की उनके पिता के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से पिता काफी सदमें में है। वही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

buzz4ai

बताया जाता है कि हरिगंज निवासी मृतक शुभम गुप्ता चीनी कारोबारी थे और बकाया पैसे की वसूली के लिए पिता के साथ कार से छतरपुर गये हुए थे। पिता कार से उतरकर दुकानदार से बातचीत कर रहे थे और शुभम कार में बैठे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

गोली शुभम के पेट, कमर और छाती में लगी और मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गये। जिसके बाद आनन-फानन में शुभम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पिता काफी सदमे में है रो-रोकर उनका बुरा हाल है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This