रांची : हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के डेली मार्केट में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गया. अगलगी में एक दर्जन से अधिक दुकान जल गई. जिसके बाद व्यवसाईयों ने इसकी जानकारी हजारीबाग के दमकल विभाग को दी गई. तीन दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. अभी भी दमकल कर्मी सभी दुकानों पर में लगे आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.
स्थानीय व्यवसाई ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए डेली मार्केट के गली में घुसे तो आग की लपटे उठता देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल को कॉल किया. आग एक दुकान से लगते हुए मार्केट के एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले लिया.
बता दें, जिन दुकानों में आग लगी है उन दुकानों में जूता-चप्पल ,शृंगार दुकान,पूजा स्टोर आदि की दुकान थी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है.
c