Jharkhand : हज़ारीबाग़ डेली मार्केट में भीषण आग लगने से एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर खाक

रांची : हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के डेली मार्केट में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गया. अगलगी में एक दर्जन से अधिक दुकान जल गई. जिसके बाद व्यवसाईयों ने इसकी जानकारी हजारीबाग के दमकल विभाग को दी गई. तीन दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. अभी भी दमकल कर्मी सभी दुकानों पर में लगे आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

buzz4ai

स्थानीय व्यवसाई ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए डेली मार्केट के गली में घुसे तो आग की लपटे उठता देखा. इसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल को कॉल किया. आग एक दुकान से लगते हुए मार्केट के एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपने चपेट में ले लिया.

बता दें, जिन दुकानों में आग लगी है उन दुकानों में जूता-चप्पल ,शृंगार दुकान,पूजा स्टोर आदि की दुकान थी. फिलहाल, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई है.

c

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This