आयरा खान ने शेयर की ऐसी फोटो तो हो गईं ट्रोल

मुंबई ; सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान इसी महीने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं। उनकी 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज हुई। इसके बाद उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग हुई। वहां 7 से 10 जनवरी तक कई फंक्शंस हुए, जिनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अब आयरा ने अपने प्री वेडिंग फंक्शंस की फोटो शेयर की हैं।

buzz4ai

इसमें किसी में वह नुपुर के साथ दिख रही हैं तो किसी में आई मास्क लगाए लेटी हुई हैं। आयरा ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह स्मोक कर रही हैं। उनके मुंह में सिगरेट है। इस फोटो के चलते आयरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “नो स्मोकिंग बेटा जी। दूसरे ने लिखा, “यही सब करोगी।”

तीसरे ने लिखा, “आखिरी तस्वीर क्यों दिखाई लोगों को आपने। आपकी अच्छी आदतों की वजह से आपको फॉलो करते हैं, अपनी इमेज खराब मत करो।” उल्लेखनीय है कि उदयपुर में फुटबॉल मैच, संगीत, मेहंदी और पायजामा पार्टी रखी गई थी। आयरा और नुपुर ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This