जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज के द्वारा टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह तोते महामंत्री श्री आर.के. सिंह सभी पदाधिकारी को अंग वस्त्र एवं पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया।

टाटा मोटर्स यूनियन कार्यालय सभागार में अविश्वणीय सुनहरा पल जो समाज के उत्थान के लिए हमेशा याद रहेगा| यूनियन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने कहा ऐसी स्थिति किसी के साथ ना आए लेकिन विश्वकर्मा समाज के प्रयास से जो परिवार को साथ मिला है वह अविश्विनीय है,,, हमारे और प्रबंधन के बीच ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी को स्थाई नौकरी एवं पढ़ाई हेतु राशि मिली है ऐसा पहली बार हुआ है जिससे कंपनी के सभी बाई- सिक्स कर्मचारियों का हौसला बढ़ा है, मानवता के नजरिए से देखते हुए इस परिवार को यह मुकाम तक पहुंचाना बहुत ही जरूरी था,,, और यह हमारी यूनियन की कमेटी ने करके दिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि एकता में बाल है जिस तरह विश्वकर्मा समाज के लोगों ने सुबह से बिना खाए पिए कार्यालय में अड़े रहे जिससे हमारा भी मनोबल बढ़ा,, और हमने प्रबंधन से सुबह से शाम तक वार्तालाप चली।ऐसा मैंने एकता पहली बार देखा है किसी समाज के नजरिए से जिसमें महिला बुजुर्ग युवा सभी लोगों ने जब तक फैसला नहीं आया यहां से नहीं गए। इसी बीच परिवार को विदा करने के क्रम में यूनियन के महामंत्री श्री आर के सिंह सहित सभी के आंखों में आंसू छलक गए।

buzz4ai

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This